चाँद का मुँह टेढ़ा क्यों है?



चंद्रमा, पृथ्वी
वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगाया है कि हमारे चाँद का आकार बिगड़ा हुआ-सा क्यों है.
एक अमरीकी रिसर्च टीम ने इस बात की गणना की है कि ज्वार-भाटा और उसकी धुरी पर घूमने की गति ने चंद्रमा के आकार को प्रभावित किया है.

 नेचर पत्रिका में छपे लेख में उन्होंने कहा है कि चंद्रमा की अपनी ही धुरी पर घूमने की रफ्तार और ज्वार-भाटा के कारण हमारे उपग्रह का आकार नींबू की तरह हो गया है.
रिसर्च टीम के लीडर और यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया सांता क्रूज़ से जुड़े प्रोफ़ेसर गैरिक बेथेल ने बताया कि चाँद के आकार ने तब स्वरूप लेना शुरू किया जब उसका अधिकतर हिस्सा तरल था.
इस तरल हिस्से के चारों तरफ बाहर से चट्टानों की एक पतली सी सतह थी.
चंद्रमा, पृथ्वी
धरती के प्रभाव के कारण ही चाँद अपनी धुरी पर थोड़ा सा झुका हुआ है.
उन्होंने बताया, "पृथ्वी, मंगल और ऐसी ही अन्य खगोलीय चीजों के बारे में हम जानते हैं कि इनका आकार इनकी इसी रफ्तार की वजह से है."
"अगर आप पानी से भरे किसी बैलून को घुमाना शुरू करते हैं तो यह भूमध्य रेखा की ओर उभर जाएगा और धरती पर भी ऐसा ही कुछ होता है."

0 comments:

Post a Comment