कल्पना कीजिए उस दुनिया की जहां रंग-बिरंगे पहाड़ मौजूद हैं.
चीन
में उत्तर-पश्चिमी गंसू प्रांत ऐसी ही जगह है जहां 2.4 करोड़ वर्ष से खड़े
हैं ऐसे ही पहाड़ जो अपने भीतर छिपाए हुए हैं कई तरह के खनिज पदार्थ.
क्या इन पहाड़ों को देखकर ऐसा नहीं लगता कि इन्हें किसी ने बाक़ायदा कूची लेकर रंगा है!
इन्हें रंगा तो गया है लेकिन ये किसी इंसान का नहीं बल्कि कुदरत का कमाल है. जगह है अमरीका का ओरेगन राज्य.
ये है ज़मीन के भीतर मौजूद पानी, सल्फर, आयरन
ऑक्साइड, नमक और अन्य लवणों से मिलकर बनी दिलकश झील जो दरअसल एक ज्वालामुखी
का क्रेटर यानी उद्गम है.
जगह है अफ्रीका का इथियोपिया देश.
ये है अमरीका में गर्म पानी का सबसे बड़ा सोता
जहां पानी का तापमान ही तय करता है रंगों की चटक जो हर साल लाखों पर्यटकों
को अपनी ओर आकर्षित करती है.
इस नज़ारे को देखने के लिए आपको आइसलैंड तक जाने की ज़रूरत नहीं है.
विज्ञान ने इन आसमानी रंगों को समझने की बहुत कोशिश की है लेकिन कुछ रहस्य अभी तक रहस्य ही हैं.
0 comments:
Post a Comment