स्मार्टफ़ोन,स्मार्टवॉच के बाद अब सोनी का 'स्मार्टविग'


रंगीन विग
टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने अपने प्रोडक्ट ‘स्मार्टविग’ के पेटेंट के लिए अर्ज़ी दाख़िल की है.
फ़िलहाल क्षेत्र में वैसी टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है जिन्हें पहना भी जा सकता है.

साथ ही इसमें डॉटा प्रोसेस करने की क्षमता भी मौजूद है.सोनी के दरख़्वास्त में कहा गया है कि स्मार्टविग को वैसे लोग भी पहन सकते हैं जिनके बाल मौजूद हों और ये संचार के दूसरे उपकरणों से भी संपर्क साध सकता है.
सर्मार्टवॉच
अर्ज़ी में मुहैया करवाई गई जानकारी के मुताबिक़ स्मार्टविग सड़क पर चलने के काम में मदद कर सकता है और ब्लड प्रेशर से संबंधित जानकारियां भी जुटा सकता है.

गूगल और सैमसंग भी

हाल के दिनों में गूगल और सैमंसग ने भी वैसे प्रोडक्ट बाज़ार में उतारे हैं जिन्हें ‘वियेरेबिल टेक्नोलॉजी’ के नाम से जाना जाता है यानी जिन्हें पहना जा सकता है और वो रोज़मर्रा और दूसरे कई तरह के कामों में उपभोक्ता की मदद कर सकते हैं.
जापानी कंपनी सोनी ने कहा कि ये विग घोड़ों, आदमी, याक, भैंस के बालों, ऊन, चिड़ियों के परों या दूसरी तरह कृत्रिम सामग्रियों से तैयार किए जा सकते हैं.
गूगल ग्लास
इसमें जो संचार उपकरण या सेंसर लगे होते हैं वो बालों से छुप जाते हैं.
सोनी का कहना है कि ये दृष्टिहीन लोगों के बहुत काम आ सकता है जैसे सड़क पार करने का काम.
कंपनी के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा कि सोनी ने ये फ़ैसला नहीं किया है कि इसे बाज़ार में बिक्री के लिए कब उतारा जाएगा.

0 comments:

Post a Comment