बिना सिम के कैसे एक और फ़ोन नंबर रखें


  • 21 अक्तूबर 2015
सिमकार्ड के बगैर कॉल कीजिएImage copyrightThinkstock
कई बार आप अपना फ़ोन नंबर किसी को देना नहीं चाहते हैं.
चाहे कारण कोई भी हो, ऐसा भी होता है कि कुछ दिनों के बाद आप अपना नंबर बदलना चाहते हों.
अगर आप कुछ दिनों तक छुट्टी पर हैं और उस दौरान एक नया नंबर चाहते हैं तो ऐसा करना बहुत आसान है.
मूल बात ये है कि अगर आपके पास एक मोबाइल फ़ोन नंबर है और आप दूसरा नंबर चाहते हैं तो उसके लिए भी ऐप की दुनिया ने एक हल निकाल लिया है.
बस 'टेक्स्टमी' नाम का ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल कीजिए और आप किसी को कॉल या मैसेज कर सकते हैं बिना उन्हें अपना असली नंबर बताए हुए.
स्मार्टफ़ोन एपImage copyrightTHINKSTOCK
ये अलग-अलग नंबर आप अपने 'टेक्स्टमी' अकाउंट से मैनेज कर सकते हैं और अगर किसी नंबर का इस्तेमाल करना बंद हो गया है तो उसके बाद उसे डिलीट भी कर सकते हैं.
जो नंबर आपके नाम होगा, वो यूरोप का, अमरीका के देश का होगा और उस देश के कोड के साथ कॉल रिसीव करने वाले के फ़ोन पर दिखेगा.
लेकिन अगर आपको एक से ज़्यादा नंबर चाहिए तो उसके लिए आपको कम से कम 60 रुपये हर महीने के देने होंगे.
अगर सिर्फ एक नंबर इस्तेमाल करना है तो वो फ्री है. इन नंबरों पर आप जितने चाहे कॉल या एसएमएस कर सकते हैं.
बस शर्त ये है कि आपको कुछ विज्ञापन देखने होंगे.
स्मार्टफ़ोन ऐपImage copyrightGetty
कुछ देशों में 'स्विच', 'बर्नर' या 'शफ़ल' के नाम से ऐसी सर्विस मौजूद हैं लेकिन तीन करोड़ से भी ज़्यादा डाउनलोड होने के बाद 'टेक्स्टमी' शायद बढ़िया विकल्प है.
अमरीका और यूरोप में ड्यूल सिम वाले स्मार्टफोन नहीं चलते हैं इसलिए ऐसी सुविधा काफी काम की है.
लेकिन भारत में भी, जहां ड्यूल फ़ोन सिम चलते हैं, आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
see on original link - click here

0 comments:

Post a Comment