पेपर स्प्रे बुलेट ड्रोन

दक्षिण अफ़्रीका की कंपनी ने एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है जो पेपर स्प्रे की गोलियां दाग़ता है. दक्षिण अफ़्रीकी मूल की कंपनी डेजर्ट वुल्फ़ ने बीबीसी को बताया कि लंदन के ट्रेड शो में प्रदर्शन के बाद एक खनन कंपनी ने इसके 25 यूनिट की ख़रीद के लिए ऑर्डर दिया है. कंपनी ने इस उपकरण को 'दंगा नियंत्रक हेलीकॉप्टर' के रूप में बाज़ार में उतारा जो 'सुरक्षा कर्मचारियों की जान को ख़तरे में डाले बिना भीड़...