इन इमेजेस से प्रोड्यूसर पीटर चिन दुनिया को बताना चाहते हैं कि गर्भ के भीतर का जीवन प्राणियों के लिए भी कितना सुंदर होता है। इन इमेजेस से नेशनल जिओग्राफिक चैनल की डॉक्यूमेंट्री 'इन द वूब्ब एक्स्ट्रीम एनिमल्स' तैयार की गई है।
गर्भ के भीतर की तस्वीरें लेने के लिए रियल टाइम 4डी अल्ट्रासाउंड इमेजेस और कंप्यूटर मॉडल्स का उपयोग किया गया है। इनमें गर्भ के भीतर प्राणियों में हो रहे विकास को खूबसूरती से दिखाया है।
अल्ट्रा मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ चिन का प्रोजेक्ट जन्म से पहले की दुनिया का अहसास कराता है। यह प्रक्रिया बाहर से होती है। जिससे मां और बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
डॉल्फिन
हाथी
जुड़वां पोलर बियर
credits;-bhaskar.com, blendimages.com
0 comments:
Post a Comment