म्हत्वपूर्ण तिथि
पाषाण युग- 70000 से 3300 ई.पू | |
---|---|
मेहरगढ़ संस्कृति | 7000-3300 ई.पू |
सिन्धु घाटी सभ्यता- 3300-1700 ई.पू | |
हड़प्पा संस्कृति | 1700-1300 ई.पू |
वैदिक काल- 1500–500 ई.पू | |
प्राचीन भारत- 1200 ई.पू–240 ई. | |
महाजनपद | 700–300 ई.पू |
मगध साम्राज्य | 545–320 ई.पू |
सातवाहन साम्राज्य | 230 ई.पू-199 ई. |
मौर्य साम्राज्य | 321–184 ई.पू |
शुंग साम्राज्य | 184–123 ई.पू |
शक साम्राज्य | 123 ई.पू–200 ई. |
कुषाण साम्राज्य | 60–240 ई. |
पूर्व मध्यकालीन भारत- 240 ई.पू– 800 ई. | |
चोल साम्राज्य | 250 ई.पू- 1070 ई. |
गुप्त साम्राज्य | 280–550 ई. |
पाल साम्राज्य | 750–1174 ई. |
प्रतिहार साम्राज्य | 830–963 ई. |
राजपूत काल | 900–1162 ई. |
मध्यकालीन भारत 500 ई.– 1761 ई. | |
|
|
|
|
|
|
आधुनिक भारत- 1762–1947 ई. | |
मराठा साम्राज्य | 1674-1818 ई. |
सिख राज्यसंघ | 1716-1849 ई. |
औपनिवेशिक काल | 1760-1947 ई. |
Jurassic period
Jurassic
The Jurassic period is the second of the three divisions of the Mesozoic era, "The Age of Reptiles." The Jurassic lasted for 64 million years, from about 208 to 144 million years ago. The period is named for rock strata found in the Jura Mountains on the border between Switzerland and France.
During the Jurassic, the supercontinent Pangaea began to break apart. This created two landmasses, a northern mass called Laurasia (North America,Europe, and Asia) and a southern mass called Gondwanaland (South America, Africa, Australia, Antarctica, and India). During the early Jurassic, North America separated from Africa and South America and moved northward, but still remained connected to Europe. By the late Jurassic, the North Atlantic was just beginning to appear between Europe and North America.
Widespread deposits of sand in western North America indicate that the region experienced a desert climate during the early Jurassic. Coral reefs and the remains of temperate and subtropical forests around
the world provide evidence that the climate became moister and milder later in the period. Europe was covered with shallow seas throughout the Jurassic.
Jurassic vegetation consisted mainly of seed ferns, cycads, horsetails, conifers, and gingkoes. The Jurassic is sometimes called the "Age of Cycads" because of the variety and diversity of these seed-bearing, palmlike plants. Some cycads grew to be tall as trees; other forms were short and squat.
In the marine world, the great success story was that of the ammonites —the coiled, shelled relatives of modern squid. At the end of the Triassic (the period just before the Jurassic), nearly 47 percent of marine species went extinct, indicating a drastic rapid deterioration of the environment that results in a crisis for certain species and is known as an extinction event. Extinction events allow some species to adapt to different environmental conditions and fill new niches. This is known as adaptive radiation. Although only one family of ammonites survived an extinction event at the end of the Triassic, this family radiated into an astonishing array of forms, some of which attained sizes of 2 meters (6 feet) or more.
The Jurassic period is known for an increase in the numbers and diversity of dinosaurs. At the beginning of the period, dinosaurs such as the bipedal and carnivorous theropods were small and lightly boned, feeding on insects or other small dinosaurs. By the close of the period, massive predators like Allosaurus and Ceratosaurus had appeared. These dinosaurs had heavy bodies, powerful hind legs, front limbs used for grasping and holding prey, and long, sharp teeth for spearing and stabbing. The largest of all dinosaurs, the plant-eating sauropods, also developed during the Jurassic. The sauropods include Apatosaurus (formerly called Brontosaurus), Brachiosaurus, Diplodocus, Seismosaurus, and Suprasaurus. These animals were quadrupeds, with pillarlike legs (like the legs of an elephant) that supported their enormous body weight, which was often 18 metric tons (20 tons) or more. The large size of the sauropods may have helped them maintain a consistent body temperature. The Stegosaurus is known for a distinctive row of heavy, triangular, bony plates, known as scutes, which were arranged along its back. Paleontologists (scientists who study dinosaurs) believe these plates helped the Stegosaurus regulate its body temperature and protected it from being eaten. Several sharp, bony spikes on the end of the tail of Stegosaurus probably served as a weapon against attack.
The debate continues as to whether birds most likely evolved from small, bipedal dinosaurs or other ground-dwelling reptilian ancestors. Archaeopteryx is one of the earliest undisputed bird fossils. It exhibits features of both dinosaurs and birds, including a long, bony tail; small, sharp teeth; feathers; and a "wishbone" that allowed for the attachment of flight muscles.
Era | Period | Epoch | Million Years Before Present |
Mesozoic | Cretaceous | 144 | |
Jurassic | 208 | ||
Triassic | 245 |
Mammals continued to diversify during the Jurassic, but remained small and nocturnal, possibly to avoid competition with the dinosaurs. These early mammals were almost all herbivores, insectivores, and frugivores (fruit eaters).
_______________________________________________________________________________________-_____
credits=encyclopedia.com,google.com
10 Scientific Laws and Theories You Really Should Know
10. Big Bang Theory
if you're going to know one scientific theory, make it the one that explains how the universe arrived at its present state. Based on research performed by Edwin Hubble, Georges Lemaitre and Albert Einstein, among others, the big bang theory postulates that the universe began almost 14 billion years ago with a massive expansion event. At the time, the universe was confined to a single point, encompassing all of the universe's matter. That original movement continues today, as the universe keeps expanding outward.
The theory of the big bang gained widespread support in the scientific community after Arno Penzias and Robert Wilson discovered cosmic microwave background radiation in 1965. Using radio telescopes, the two astronomers detected cosmic noise, or static, that didn't dissipate over time. Collaborating with Princeton researcher Robert Dicke, the pair confirmed Dicke's hypothesis that the original big bang left behind low-level radiation detectable throughout the universe.
9. Hubble's Law of Cosmic Expansion
Let's stick with Edwin Hubble for a second. While the 1920s roared past and the Great Depression limped by, Hubble was performing groundbreaking astronomical research. Hubble not only proved that there were other galaxies besides the Milky Way, he also discovered that these galaxies were zipping away from our own, a motion he called recession.
In order to quantify the velocity of this galactic movement, Hubble proposed Hubble's Law of Cosmic Expansion, aka Hubble's law, an equation that states: velocity = H0 ×distance. Velocity represents the galaxy's recessional velocity; H0 is the Hubble constant, or parameter that indicates the rate at which the universe is expanding; and distance is the galaxy's distance from the one with which it's being compared.
Hubble's constant has been calculated at different values over time, but the current accepted value is 70 kilometers/second per megaparsec, the latter being a unit of distance in intergalactic space [source: White]. For our purposes, that's not so important. What matters most is that Hubble's law provides a concise method for measuring a galaxy's velocity in relation to our own. And perhaps most significantly, the law established that the universe is made up of many galaxies, whose movements trace back to the big bang.
8. Kepler's Laws of Planetary Motion
For centuries, scientists battled with one another and with religious leaders about the planets' orbits, especially about whether they orbited our sun. In the 16th century, Copernicus put forth his controversial concept of a heliocentric solar system, in which the planets revolved around the sun -- not the Earth. But it would take Johannes Kepler, building on work performed by Tyco Brahe and others, to establish a clear scientific foundation for the planets' movements.
Kepler's three laws of planetary motion -- formed in the early 17th century -- describe how planets orbit the sun. The first law, sometimes called the law of orbits, states that planets orbit the sun elliptically. The second law, the law of areas, states that a line connecting a planet to the sun covers an equal area over equal periods of time. In other words, if you're measuring the area created by drawing a line from the Earth to the sun and tracking the Earth's movement over 30 days, the area will be the same no matter where the Earth is in its orbit when measurements begin.
The third one, the law of periods, allows us to establish a clear relationship between a planet's orbital period and its distance from the sun. Thanks to this law, we know that a planet relatively close to the sun, like Venus, has a far briefer orbital period than a distant planet, such as Neptune.
7.Universal Law of Gravitation
We may take it for granted now, but more than 300 years agoSir Isaac Newton proposed a revolutionary idea: that any two objects, no matter their mass, exert gravitational force toward one another. This law is represented by an equation that many high schoolers encounter in physics class. It goes as follows:
F = G × [(m1m2)/r²]
F = G × [(m1m2)/r²]
F is the gravitational force between the two objects, measured in Newtons. M1 and m2 are the masses of the two objects, while r is the distance between them. G is the gravitational constant, a number currently calculated to be 6.672 × 10-11 N m² kg-2 [source: Weisstein].
The benefit of the universal law of gravitation is that it allows us to calculate the gravitational pull between any two objects. This ability is especially useful when scientists are, say, planning to put a satellite in orbit or charting the course of the moon.
6. Newton's Laws of Motion
As long as we're talking about one of the greatest scientists who ever lived, let's move on to Newton's other famous laws. His three laws of motion form an essential component of modern physics. And like many scientific laws, they're rather elegant in their simplicity.
The first of the three laws states an object in motion stays in motion unless acted upon by an outside force. For a ball rolling across the floor, that outside force could be the friction between the ball and the floor, or it could be the toddler that kicks the ball in another direction.
The second law establishes a connection between an object's mass (m) and its acceleration (a), in the form of the equation F = m × a. F represents force, measured in Newtons. It's also a vector, meaning it has a directional component. Owing to its acceleration, that ball rolling across the floor has a particular vector, a direction in which it's traveling, and it's accounted for in calculating its force.
The third law is rather pithy and should be familiar to you: For every action there is an equal and opposite reaction. That is, for every force applied to an object or surface, that object pushes back with equal force.
5.Laws of Thermodynamics
The British physicist and novelist C.P. Snow once said that a nonscientist who didn't know the second law of thermodynamics was like a scientist who had never read Shakespeare [source: Lambert]. Snow's now-famous statement was meant to emphasize both the importance of thermodynamics and the necessity for nonscientists to learn about it.
Thermodynamics is the study of how energy works in a system, whether it's an engine or the Earth's core. It can be reduced to several basic laws, which Snow cleverly summed up as follows [source: Physics Planet]:
- You can't win.
- You can't break even.
- You can't quit the game.
Let's unpack these a bit. By saying you can't win, Snow meant that since matter and energy are conserved, you can't get one without giving up some of the other (i.e., E=mc²). It also means that for an engine to produce work, you have to supply heat, although in anything other than a perfectly closed system, some heat is inevitably lost to the outside world, which then leads to the second law.
The second statement -- you can't break even -- means that due to ever-increasing entropy, you can't return to the same energy state. Energy concentrated in one place will always flow to places of lower concentration.
Finally, the third law -- you can't quit the game -- refers to absolute zero, the lowest theoretical temperature possible, measured at zero Kelvin or (minus 273.15 degrees Celsius and minus 459.67 degrees Fahrenheit). When a system reaches absolute zero, molecules stop all movement, meaning that there is no kinetic energy, and entropy reaches its lowest possible value. But in the real world, even in the recesses of space, reaching absolutely zero is impossible -- you can only get very close to it.
4.Archimedes' Buoyancy Principle
After he discovered his principle of buoyancy, the ancient Greek scholar Archimedes allegedly yelled out "Eureka!" and ran naked through the city of Syracuse. The discovery was that important. The story goes that Archimedes made his great breakthrough when he noticed the water rise as he got into the tub [source: Quake].
According to Archimedes' buoyancy principle, the force acting on, or buoying, a submerged or partially submerged object equals the weight of the liquid that the object displaces. This sort of principle has an immense range of applications and is essential to calculations of density, as well as designing submarines and other oceangoing vessels.
3.Evolution and Natural Selection
Now that we've established some of the fundamental concepts of how our universe began and how physics play out in our daily lives, let's turn our attention to the human form and how we got to be the way we are. According to most scientists, all life on Earth has a common ancestor. But in order to produce the immense amount of difference among all living organisms, certain ones had to evolve into distinct species.
In a basic sense, this differentiation occurred through evolution, through descent with modification [source: UCMP].Populations of organisms developed different traits, through mechanisms such as mutation. Those with traits that were more beneficial to survival such as, a frog whose brown coloring allows it to be camouflaged in a swamp, were naturally selected for survival; hence the term natural selection.
It's possible to expand upon both of these theories at greater length, but this is the basic, and groundbreaking, discovery that Darwin made in the 19th century: that evolution through natural selection accounts for the tremendous diversity of life on Earth.
2.Theory of General Relativity
Albert Einstein's theory of general relativity remains an important and essential discovery because it permanently altered how we look at the universe. Einstein's major breakthrough was to say that space and time are not absolutes and that gravity is not simply a force applied to an object or mass. Rather, the gravity associated with any mass curves the very space and time (often called space-time) around it.
To conceptualize this, imagine you're traveling across the Earth in a straight line, heading east, starting somewhere in the Northern Hemisphere. After a while, if someone were to pinpoint your position on a map, you'd actually be both east and far south of your original position. That's because the Earth is curved. To travel directly east, you'd have to take into account the shape of the Earth and angle yourself slightly north. (Think about the difference between a flat paper map and a spherical globe.)
Space is pretty much the same. For example, to the occupants of the shuttle orbiting the Earth, it can look like they're traveling on a straight line through space. In reality, the space-time around them is being curved by the Earth's gravity (as it would be with any large object with immense gravity such as a planet or a black hole), causing them to both move forward and to appear to orbit the Earth.
Einstein's theory had tremendous implications for the future of astrophysics and cosmology. It explained a minor, unexpected anomaly in Mercury's orbit, showed how starlight bends and laid the theoretical foundations for black holes.
1.Heisenberg's Uncertainty
Principle
Einstein's broader theory of relativity told us more about how the universe works and helped to lay the foundation for quantum physics, but it also introduced more confusion into theoretical science. In 1927, this sense that the universe's laws were, in some contexts, flexible, led to a groundbreaking discovery by the German scientist Werner Heisenberg.
In postulating his Uncertainty Principle, Heisenberg realized that it was impossible to simultaneously know, with a high level of precision, two properties of a particle. In other words, you can know the position of an electron with a high degree of certainty, but not its momentum and vice versa.
Niels Bohr later made a discovery that helps to explain Heisenberg's principle. Bohr found that an electron has the qualities of both a particle and a wave, a concept known as wave-particle duality, which has become a cornerstone of quantum physics. So when we measure an electron's position, we are treating it as a particle at a specific point in space, with an uncertain wavelength. When we measure its momentum, we are treating it as a wave, meaning we can know the amplitude of its wavelength but not its location.
Keep reading for more science stuff you might like.
How Black Lights Work
you have probably seen black lights at amusement parks, science museums and Halloween displays. Black lights may look just like normal fluorescent lamps or incandescent light bulbs, but they do something completely different. Switch one on, and white clothes, teeth and various other things glow in the dark.
For example, if you have a fluorescent poster and shine a black light on it in a dark room, the poster will glow brightly. You may have also seen pieces of paper that look blank in regular light but spell out a glowing message under a black light. Many amusement parks use hand stamps that are invisible until you view them under black light.
In this article, we'll find out exactly what's going on here. We'll also see why black lights make some objects glow but not others, and we'll look at some interesting black light applications.
What Is "Black Light"?
If you turn on a black light bulb in a dark room, what you can see from the bulb is a purplish glow. What you cannot see is the ultraviolet light that the bulb is also producing.
Our eyes can see visible light in a spectrum ranging from red through orange, yellow, green, blue and violet. Above violet is ultraviolet light, which we cannot see. How Sunburns and Sun Tans Work discusses ultraviolet light and its effects on our skin. A black light bulb produces UVA light (as opposed to UVB light, which is much more harmful).
What you see glowing under a black light, whether on a fluorescent poster or an invisible hand stamp or a newly washed white T-shirt, are phosphors.
A phosphor is any substance that emits visible light in response to some sort of radiation. A phosphor converts the energy in the UV radiation from a black light into visible light.
In the next section, we'll see how phosphors are used in regular fluorescent lighting and in black lights.
WHY IS MY SHIRT GLOWING?
White T-shirts and socks normally glow under a black light because modern detergents contain phosphors that convert UV light into white light. This makes whites look "whiter than white" in normal sunlight. What you are seeing in sunlight is the normal reflection of visible white light from the cloth, as well as the emission of white light that the phosphors create from UV light in sunlight. The T-shirt really is whiter than white!
_____________________________________________________________________________________
I credits= howstuffworks.com I
4डी-अल्ट्रासाउंड टेक्नोलॉजी से ली गर्भ के भीतर प्राणियों की ये अद्भुत तस्वीरें
इन इमेजेस से प्रोड्यूसर पीटर चिन दुनिया को बताना चाहते हैं कि गर्भ के भीतर का जीवन प्राणियों के लिए भी कितना सुंदर होता है। इन इमेजेस से नेशनल जिओग्राफिक चैनल की डॉक्यूमेंट्री 'इन द वूब्ब एक्स्ट्रीम एनिमल्स' तैयार की गई है।
गर्भ के भीतर की तस्वीरें लेने के लिए रियल टाइम 4डी अल्ट्रासाउंड इमेजेस और कंप्यूटर मॉडल्स का उपयोग किया गया है। इनमें गर्भ के भीतर प्राणियों में हो रहे विकास को खूबसूरती से दिखाया है।
अल्ट्रा मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ चिन का प्रोजेक्ट जन्म से पहले की दुनिया का अहसास कराता है। यह प्रक्रिया बाहर से होती है। जिससे मां और बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
डॉल्फिन
हाथी
जुड़वां पोलर बियर
credits;-bhaskar.com, blendimages.com
मुग़ल और अफ़ग़ान (1525-1556)
सिन्धु नदीपन्द्रहवीं शताब्दी में मध्य और पश्चिम एशिया में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए। चौदहवीं शताब्दी में मंगोल साम्राज्य के विघटन के पश्चात तैमूरने ईरान और तूरान को फिर से एक शासन के अंतर्गत संगठित किया। तैमूर का साम्राज्य वोलगा नदी के निचले हिस्से से सिन्धु नदी तक फैला हुआ था और उसमें एशिया का माइनर (आधुनिक तुर्की), ईरान, ट्रांस-आक्सियाना, अफ़ग़ानिस्तान और पंजाब का एक भाग था। 1404 में तैमूर की मृत्यु हो गई। लेकिन उसके पोते शाहरूख मिर्ज़ा ने साम्राज्य का अधिकांश भाग संगठित रखा। उसके समय में समरकन्द और हिरातपश्चिम एशिया के सांस्कृतिक केन्द्र बन गए। प्रत्येक समरकन्द के शासक का इस्लामी दुनिया में काफ़ी सम्मान था। पंद्रहवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में देशों का सम्मान तेज़ी से कम हुआ। इसका कारण तैमूर के साम्राज्य को विभाजित करने की परम्परा थी। अनेक तैमूर रियासतें, जो इस प्रक्रिया में बनी, आपस में लड़ती-झगड़ती रहीं। इससे नये तत्वों को आगे बढ़ने का मौक़ा मिला। उत्तर से एक मंगोल जाति उज़बेक ने ट्रांस-आक्सीयाना में अपने क़दम बढ़ाये। उज़बेकों ने इस्लाम अपना लिया था। लेकिन तैमूरी उन्हें असंस्कृत बर्बर ही समझते थे। और पश्चिम की ओर ईरान में सफ़वीं वंश का उदय हुआ। सफ़वी सन्तों की परम्परा में पनपे थे। जो स्वयं को पैग़म्बर के वंशज मानते थे। वे मुसलमानों के शिया मत का समर्थन करते थे और उन्हें परेशान करते थे जो शिया सिद्धांतों को अस्वीकार करते थे। दूसरी ओर उज़बेक सुन्नी थे। इसलिए उन दोनों तत्वों के बीच संघर्ष साम्प्रदायिक मतभेद के कारण और भी बढ़ गया। ईरान के भी पश्चिम में आटोमन तुर्कों की शक्ति उभर रही थी। जो पूर्वी यूरोप तथा ईराक और ईरान पर अधिपत्य ज़माना चाहते थे। इस प्रकार सोलहवीं शताब्दी में एशिया में तीन बड़ी साम्राज्य शक्तियों के बीच संघर्ष की भूमिका तैयार हो गईबाबर1494 में ट्रांस-आक्सीयाना की एक छोटी सी रियासत फ़रग़ना का बाबर उत्तराधिकारी बना। उज़बेक ख़तरे से बेख़बर होकर तैमूर राजकुमार आपस में लड़ रहे थे। बाबर ने भी अपने चाचा से समरकन्द छीनना चाहा। उसने दो बार उस शहर को फ़तह किया, लेकिन दोनों ही बार उसे जल्दी ही छोड़ना पड़ा। दूसरी बार उज़बेक शासक शैबानी ख़ान को समरकन्द से बाबर को खदेड़ने के लिए आमंत्रित किया गया था। उसने बाबर को हराकर समरकन्दर पर अपना झंडा फहरा दिया। उसके बाद जल्दी ही उसने उस क्षेत्र में तैमूर साम्राज्य के भागों को भी जीत लिया। इससे बाबर को क़ाबुल की ओर बढ़ना पड़ा और उसने 1504 में उस पर अधिकार कर लिया। उसके बाद चौदह वर्ष तक वह इस अवसर की तलाश में रहा कि फिर उज़बेकों को हराकर अपनी मातृभूमि पर पुनः अधिकार कर सके। उसने अपने चाचा, हिरात के शासक को अपनी ओर मिलाना चाहा, लेकिन इस कार्य में वह सफल नहीं हुआ। शैबानी ख़ान ने अंततः हिरात पर भी अधिकार कर लिया। इससे सफ़वीयों से उसका सीधा संघर्ष उत्पन्न हो गया। क्योंकि वे भी हिरात और उसके आस-पास के क्षेत्र को अपना कहते थे। इस प्रदेश को तत्कालीन लेखकों ने ख़ुरासान कहा है। 1510 की प्रसिद्ध लड़ाई में ईरान के शाह इस्माइल ने शैबानी को हराकर मार डाला। इसी समय बाबर ने समरकन्द जीतने का एक प्रयत्न और किया। इस बार उसने ईरानी सेना की सहायता ली। वह समरकन्द पहुंच गया। लेकिन जल्दी ही ईरानी सेनापतियों के व्यवहार के कारण रोष से भर गया। वे उसे ईरानी साम्राज्य का एक गवर्नर ही मानते थे। स्वतंत्र शासक नहीं। इसी बीच उज़बेक भी अपनी हार से उभर गये। बाबर को एक बार फिर समरकन्द से खदेड़ दिया गया और उसे क़ाबुल लौटना पड़ा। स्वयं शाह ईरान इस्माइल को भी आटोहान-साम्राज्य के साथ हुई प्रसिद्ध लड़ाई में हार का सामना करना पड़ा। इस प्रकार उज़बेक ट्रांस-आक्सीयाना के निर्विरोध स्वामी हो गए। इन घटनाऔं के कारण ही अन्ततः बाबर ने भारत की ओर रूख किया।
बाबर ने लिखा है कि क़ाबुल जीतने (1504) से लेकर पानीपत की लड़ाई तक उसने हिन्दुस्तान जीतने का विचार कभी नहीं त्यागा। लेकिन उसे भारत विजय के लिए कभी सही अवसर नहीं मिला था। "कभी अपने बेगों के भय के कारण, कभी मेरे और भाइयों के बीच मतभेद के कारण।" मध्य एशिया के कई अन्य आक्रमणकारियों की भांति बाबर भी भारत की अपार धन-राशि के कारण इसकी ओर आकर्षित हुआ था। भारत सोने की क़ान था। बाबर का पूर्वज तैमूर यहाँ से अपार धन-दौलत और बड़ी संख्या में कुशल शिल्पी ही नहीं ले गया था, जिन्होंने बाद में उसके एशिया साम्राज्य को सुदृढ़ करने और उसकी राजधानी को सुन्दर बनाने में योगदान दिया, बल्कि पंजाब के एक भाग को अपने कब्जे में कर लिया था। ये भाग अनेक पीढ़ियों तक तैमूर के वंशजों के अधीन रहे थे। जब बाबर ने अफ़ग़ानिस्तान पर विजय प्राप्त की तो उसे लगा कि इन दोनों पर भी उसका क़ानूनी अधिकार है।
इब्राहीम लोदीक़ाबुल की सीमित आय भी पंजाब परगना को विजित करने का एक कारण थी। "उसका (बाबर) राज्य बदखशां, कंधार और क़ाबुल पर था। जिनसे सेना की अनिवार्यताएं पूरी करने के लिए भी आय नहीं होती थी। वास्तव में कुछ सीमा प्रान्तों पर सेना बनाए रखने में और प्रशासन के काम में व्यय आमदनी से ज़्यादा था।"सीमित आय साधनों के कारण बाबर अपने बेगों और परिवार वालों के लिए अधिक चीज़ें उपलब्ध नहीं कर सकता था। उसे क़ाबुल पर उज़बेक आक्रमण का भी भय था। वह भारत को बढ़िया शरण-स्थल समझता था। उसकी दृष्टि में उज़बेकों के विरुद्ध अभियानों के लिए भी यह अच्छा स्थल था। उत्तर-पश्चिम भारत की राजनीतिक स्थिति ने बाबर को भारत आने का अवसर प्रदान किया। 1517 में सिकन्दर लोदी की मृत्यु हो गई थी और इब्राहीम लोदीगद्दी पर बैठा था। एक केन्द्राभिमुखी बड़ा साम्राज्य स्थापित करने के इब्राहिम के प्रयत्नों ने अफ़ग़ानों और राजपूतों दोनों को सावधान कर दिया था। अफ़ग़ान सरदारों में सर्वाधिक शक्तिशाली सरदार दौलत ख़ाँ लोदी था। जो पंजाब का गवर्नर था। पर वास्तव में लगभग स्वतंत्र था। दौलत ख़ाँ ने अपने बेटे को इब्राहिम लोदी के दरबार में उपहार देखकर उसे मनाने का प्रयत्न किया। साथ ही साथ वह भीरा का सीमान्त प्रदेश जीतकर अपनी स्थिति को भी मज़बूत बनाना चाहता था। 1518-19 में बाबर ने भीरा के शक्तिशाली क़िले को जीत लिया। फिर उसने दौलत ख़ाँ और इब्राहिम लोदी को पत्र और मौखिक संदेश भेजकर यह मांग की कि जो प्रदेश तुर्कों के हैं, वे उसे लौटा दिए जाएं। लेकिन दौलत ख़ाँ ने बाबर के दूत को लाहौर में अटका लिया। वह न स्वयं उससे मिला और न उसे इब्राहिम लोदी के पास जाने दिया। जब बाबर क़ाबुल लौट गया, तो दौलत ख़ाँ ने भीरा से उसके प्रतिनिधियों को निकाल बाहर किया।1520-21 में बाबर ने एक बार फिर सिंधु नदी पार की और आसानी से भीरा और सियालकोट पर क़ब्ज़ा कर लिया। ये भारत के लिए मुग़ल द्वार थे। लाहौर भी पदाक्रांत हो गया। वह सम्भवतः और आगे बढ़ता, लेकिन तभी उसे कन्धार में विद्रोह का समाचार मिला। वह उल्टे पांव लौट गया और डेढ़ साल के घेरे के बाद कन्धार को जीत लिया। उधर से निश्चिंत होकर बाबर की निगाहें फिर भारत की ओर उठीं। इसी समय के लगभग बाबर के पास दौलत ख़ाँ लोदी के पुत्र दिलावर ख़ाँ के नेतृत्व में दूत पहुंचे। उन्होंने बाबर को भारत आने का निमंत्रण दिया और कहा कि चूंकि इब्राहिम लोदी अत्याचारी है और उसके सरदारों का समर्थन अब उसे प्राप्त नहीं है, इसलिए उसे अपदस्थ करके बाबर राजा बने। इस बात की सम्भावना है कि राणा सांगा का दूत भी इसी समय उसके पास पहुंचा। इन दूतों के पहुंचने पर बाबर को लगा कि यदि हिन्दुस्तान को नहीं, तो सारे पंजाब को जीतने का समय आ गया है। 1525 में जब बाबर पेशावर में था, उसे ख़बर मिली कि दौलतख़ाँ लोदी ने फिर से अपना पाला बदल लिया है। उसने 30,000-40,000 सिपाहियों को इकट्ठा कर लिया था और बाबर की सेनाओं को स्यालकोट से खदेड़ने के बाद लाहौर की ओर बढ़ रहा था। बाबर से सामना होने पर दौलत ख़ाँ लोदी की सेना बिखर गई। दौलत ख़ाँ ने आत्मसमर्पण कर दिया और बाबर ने उसे माफ़ी दे दी। इस प्रकार सिंधु नदी पार करने के तीन सप्ताह के भीतर ही पंजाब पर बाबर का क़ब्ज़ा हो गयापानीपत युद्ध21 अप्रैल, 1526दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी के साथ संघर्ष अवश्यम्भावी था। बाबर इसके लिए तैयार था और उसने दिल्ली की ओर बढ़ना शृरू किया। इब्राहिम लोदी ने पानीपत में एक लाख सैनिकों को और एक हज़ार हाथियों को लेकर बाबर का सामना किया। क्योंकि हिन्दुस्तानी सेनाओं में एक बड़ी संख्या सेवकों की होती थी, इब्राहिम की सेना में लड़ने वाले सिपाही कहीं कम रहे होंगे। बाबर ने सिंधु को जब पार किया था तो उसके साथ 12000 सैनिक थे, परन्तु उसके साथ वे सरदार और सैनिक भी थे जो पंजाब में उसके साथ मिल गये थे। इस प्रकार उसके सिपाहियों की संख्या बहुत अधिक हो गई थी। फिर भी बाबर की सेना संख्या की दृष्टि से कम थी। बाबर ने अपनी सेना के एक अंश को शहर में टिका दिया जहां काफ़ी मकान थे, फिर दूसरे अंश की सुरक्षा उसने खाई खोद कर उस पर पेड़ों की डालियां डाल दी। सामने उसने गाड़ियों की कतार खड़ी करके सुरक्षात्मक दीवार बना ली। इस प्रकार उसने अपनी स्थिति काफ़ी मज़बूत कर ली। दो गाड़ियों के बीच उसने ऎसी संरचना बनवायी, जिस पर सिपाही अपनी तोपें रखकर गोले चला सकत थे। बाबर इस विधि को आटोमन (रूमी) विधि कहता था। क्योंकि इसका प्रयोग आटोमनों ने ईरान के शाह इस्माईल के विरुद्ध हुई प्रसिद्ध लड़ाई में किया था। बाबर ने दो अच्छे निशानेबाज़ तोपचियों उस्ताद अली और मुस्तफ़ा की सेवाएं भी प्राप्त कर ली थीं। भारत में बारूद का प्रयोग धीरे-धीरे होना शुरू हुआ। बाबर कहता है कि इसका प्रयोग सबसे पहले उसने भीरा के क़िले पर आक्रमण के समय किया था। ऎसा अनुमान है कि बारूद से भारतीयों का परिचय तो था, लेकिन प्रयोग बाबर के आक्रमण के साथ ही आरम्भ हुआ।बाबर की सुदृढ़ रक्षा-पंक्ति का इब्राहिम लोदी को कोई आभास नहीं था। उसने सोचा कि अन्य मध्य एशियायी लड़ाकों की तरह बाबर भी दौड़-भाग कर युद्ध लड़ेगा और आवश्यकतानुसार तेज़ी से आगे बढ़ेगा या पीछे हटेगा। सात या आठ दिन तक छुट-पुट झड़पों के बाद इब्राहिम लोदी की सेना अन्तिम युद्ध के लिए मैदान में आ गई। बाबर की शक्ति देखकर लोदी के सैनिक हिचके इब्राहिम लोदी अभी अपनी सेना को फिर से संगठित कर ही रहा था कि बाबर की सेना के आगे वाले दोनों अंगों ने चक्कर लगा कर उसकी सेना पर पीछे और आगे से आक्रमण कर दिया। सामने की ओर बाबर के तोपचियों ने अच्छी निशानेबाज़ी की लेकिन बाबर अपनी विजय का अधिकांश श्रेय अपने तीर अन्दाज़ों को देता है। यह आश्चर्य की बात है कि वह इब्राहिम के हाथियों का उल्लेख नहीं के बराबर करता है। यह स्पष्ट है कि इब्राहिम को उनके इस्तेमाल का समय ही नहीं मिला।प्रारम्भिक धक्कों के बावजूद इब्राहिम की सेना वीरता से लड़ी। दो या तीन घंटों तक युद्ध होता रहा। इब्राहिम 5000-6000 हज़ार सैनिकों के साथ अन्त तक लड़ता रहा। अनुमान है कि इब्राहिम के अतिरिक्त उसके 15000 से अधिक सैनिक इस लड़ाई में मारे गये।पानीपत की लड़ाई भारतीय इतिहास में एक निर्णायक लड़ाई मानी जाती है। इसमें लोदियों की कमर टूट गई और दिल्ली और आगरा का सारा प्रदेश बाबर के अधीन हो गया। इब्राहिम लोदी द्वारा आगरा में एकत्र ख़ज़ाने से बाबर की आर्थिक कठिनाइयां दूर हो गई। जौनपुर तक का समृद्ध क्षेत्र भी बाबर के सामने खुला था। लेकिन इससे पहले की बाबर इस पर अपना अधिकार सुदृढ़ कर सके उसे दो कड़ी लड़ाइयां लड़नी पड़ी, एक मेवाड़ के विरुद्ध दूसरी पूर्वी अफ़ग़ानों के विरुद्ध। इस दृष्टिकोण से देखा जाए तो पानीपत की लड़ाई राजनीतिक क्षेत्र में इतनी निर्णायक नहीं थी जितनी की समझी जाती है। इसका वास्तविक महत्त्व इस बात में है कि इसने उत्तर भारत पर आधिपत्य के लिए संघर्ष का एक नया युग प्रारम्भ किया।पानीपत की लड़ाई में विजय के बाद बाबर के सामने बहुत सी कठिनाइयाँ आईं। उसके बहुत से बेग भारत में लम्बे अभियान के लिये तैयार नहीं थे। गर्मी का मौसम आते ही उनके संदेह बढ़ गये। वे अपने घरों से दूर तक अनजाने और शत्रु देश में थे। बाबर कहता है कि भारत के लोगों ने 'अच्छी शत्रुता' निभाई, उन्होंने मुग़ल सेनाओं के आने पर गांव ख़ाली कर दिए। निःसन्देह तैमूर द्वारा नगरों और गांवों की लूटपाट और क़त्लेआम उनकी याद में ताज़ा थे।बाबर यह बात जानता था कि भारतीय साधन ही उसे एक दृढ़ साम्राज्य बनाने में मदद दे सकते हैं और उसके बेगों को भी संतुष्ट कर सकते हैं। "क़ाबुल की ग़रीबी हमारे लिए फिर नहीं" वह अपनी डायरी में लिखता है। इसलिए उसने दृढ़ता से काम लिया, और भारत में रहने की अपनी इच्छा ज़ाहिर कर दी और उन बेगों को छुट्टी दे दी जो क़ाबुल लौटना चाहते थे। इससे उसका रास्ता साफ़ हो गया। लेकिन इससे राणा साँगा से भी उसकी शत्रुता हो गयी, जिसने उससे दो-दो हाथ करने के लिए तैयारियाँ शुरू कर दीं।बाबरनामा(हिंदी अनुवाद)पूर्वी राजस्थान और मालवा पर आधिपत्य के लिए राणा साँगा और इब्राहिम लोदी के बीच बढ़ते संघर्ष का संकेत पहले ही किया जा चुका है। मालवा के महमूद ख़िल्जी को हराने के बाद राणा साँगा प्रभाव आगरा के निकट एक छोटी-सी नदी पीलिया ख़ार तक धीरे-धीरे बढ़ गया था। सिंधु-गंगा घाटी में बाबर द्वारा साम्राज्य की स्थापना से राणा साँगा को ख़तरा बढ़ गया। साँगा ने बाबर को भारत से खदेड़ने, कम-से-कम उसे पंजाब तक सीमित रखने के लिए तैयारियाँ शुरू कर दीं।राणा साँगा और बाबरबाबर ने राणा साँगा पर संधि तोड़ने का दोष लगाया। वह कहता है कि राणा साँगा ने मुझे हिन्दुस्तान आने का न्योता दिया और इब्राहिम लोदी के ख़िलाफ़ मेरा साथ देने का वायदा किया, लेकिन जब मैं दिल्ली और आगरा फ़तह कर रहा था, तो उसने पांव भी नहीं हिलाये। इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि राणा साँगा ने बाबर के साथ क्या समझौता किया था। हो सकता है कि उसने एक लम्बी लड़ाई और कल्पना की हो और सोचा हो कि तब तक वह स्वयं उन प्रदेशों पर अधिकार कर सकेगा जिन पर उसकी निगाह थी या, शायद उसने यह सोचा हो कि दिल्ली को रौंद कर लोदियों की शक्ति को क्षीण करके बाबर भी तैमूर की भाँति लौट जायेगा। बाबर के भारत में ही रुकने के निर्णय ने परिस्थिति को पूरी तरह से बदल दिया।इब्राहिम लोदी के छोटे भाई महमूद लोदी सहित अनेक अफ़ग़ानों ने यह सोच कर राणा साँगा का साथ दिया कि अगर वह जीत गया, तो शायद उन्हें दिल्ली की गद्दी वापस मिल जायेगी। मेवात के शासक हसन ख़ाँ मेवाती ने भी राणा साँगा का पक्ष लिया। लगभग सभी बड़ी राजपूत रियासतों ने राणा की सेवा में अपनी-अपनी सेनाएँ भेजीं।जिहाद का नाराराणा साँगा की प्रसिद्धि और बयाना जैसी बाहरी मुग़ल छावनियों पर उसकी प्रारम्भिक सफलताओं से बाबर के सिपाहियों का मनोबल गिर गया। उनमें फिर से साहस भरने के लिए बाबर ने राणा साँगा के ख़िलाफ़ 'जिहाद' का नारा दिया। लड़ाई से पहले की शाम उसने अपने आप को सच्चा मुसलमान सिद्ध करने के लिए शराब के घड़े उलट दिए और सुराहियाँ फोड़ दी। उसने अपने राज्य में शराब की ख़रीदफ़रोख़्त पर रोक लगा दी और मुसलमानों पर से सीमा कर हटा दिया।बाबर ने बहुत ध्यान से रणस्थली का चुनाव किया और वह आगरा से चालीस किलोमीटर दूर खानवा पहुँच गया। पानीपत की तरह ही उसने बाहरी पंक्ति में गाड़ियाँ लगवा कर और उसके साथ खाई खोद कर दुहरी सुरक्षा की पद्धति अपनाई। इन तीन पहियों वाली गाड़ियों की पंक्ति में बीच-बीच में बन्दूक़चियों के आगे बढ़ने और गोलियाँ चलाने के लिए स्थान छोड़ दिया गया।राणा साँगा की पराजयग्वालियर का क़िलाखानवा की लड़ाई (1527) में ज़बर्दस्त संघर्ष हुआ। बाबर के अनुसार साँगा की सेना में 200,000 से भी अधिक सैनिक थे। इनमें 10,000 अफ़ग़ान घुड़सवार और इतनी संख्या में हसन ख़ान मेवाती के सिपाही थे। यह संख्या भी, और स्थानों की भाँति बढ़ा-बढ़ा कर कही गई हो सकती है, लेकिन बाबर की सेना निःसन्देह छोटी थी। साँगा ने बाबर की दाहिनी सेना पर ज़बर्दस्त आक्रमण किया और उसे लगभग भेद दिया। लेकिन बाबर के तोपख़ाने ने काफ़ी सैनिक मार गिराये और साँगा को खदेड़ दिया गया। इसी अवसर पर बाबर ने केन्द्र-स्थित सैनिकों से, जो गाड़ियों के पीछे छिपे हुए थे, आक्रमण करने के लिए कहा। ज़जीरों से गाड़ियों से बंधे तोपख़ाने को भी आगे बढ़ाया गया। इस प्रकार साँगा की सेना बीच में घिर गई और बहुत से सैनिक मारे गये। साँगा की पराजय हुई। राणा साँगा बच कर भाग निकला ताकि बाबर के साथ फिर संघर्ष कर सके परन्तु उसके सामन्तों ने ही उसे ज़हर दे दिया जो इस मार्ग को ख़तरनाक और आत्महत्या के समान समझते थे। इस प्रकार राजस्थान का सबसे बड़ा योद्धा अन्त को प्राप्त हुआ। साँगा की मृत्यु के साथ ही आगरा तक विस्तृत संयुक्त राजस्थान के स्वप्न को बहुत धक्का पहुँचा।खानवा की लड़ाई से दिल्ली-आगरा में बाबर की स्थिति सुदृढ़ हो गई। आगरा के पूर्व में ग्वालियर और धौलपुर जैसे क़िलों की शृंखला जीत कर बाबर ने अपनी स्थिति और भी मज़बूत कर ली। उसने हसन ख़ाँ मेवाती से अलवर का बहुत बड़ा भाग भी छीन लिया। फिर उसने मालवा-स्थित चन्देरी के मेदिनी राय के विरुद्ध अभियान छेड़ा। राजपूत सैनिकों द्वारा रक्त की अंतिम बूँद तक लड़कर जौहर करने के बाद चन्देरी पर बाबर का राज्य हो गया। बाबर को इस क्षेत्र में अपने अभियान को सीमित करना पड़ा क्योंकि उसे पूर्वी उत्तर प्रदेश में अफ़ग़ानों की हलचल की ख़बर मिली।तैमूरबाबरदिल्ली विजयलोदीकन्धार में विद्रोहपानीपत की लड़ाईइब्राहिम लोदी की कमज़ोरीलोदियों की हारखानवा की लड़ाई
बाबर ने लिखा है कि क़ाबुल जीतने (1504) से लेकर पानीपत की लड़ाई तक उसने हिन्दुस्तान जीतने का विचार कभी नहीं त्यागा। लेकिन उसे भारत विजय के लिए कभी सही अवसर नहीं मिला था। "कभी अपने बेगों के भय के कारण, कभी मेरे और भाइयों के बीच मतभेद के कारण।" मध्य एशिया के कई अन्य आक्रमणकारियों की भांति बाबर भी भारत की अपार धन-राशि के कारण इसकी ओर आकर्षित हुआ था। भारत सोने की क़ान था। बाबर का पूर्वज तैमूर यहाँ से अपार धन-दौलत और बड़ी संख्या में कुशल शिल्पी ही नहीं ले गया था, जिन्होंने बाद में उसके एशिया साम्राज्य को सुदृढ़ करने और उसकी राजधानी को सुन्दर बनाने में योगदान दिया, बल्कि पंजाब के एक भाग को अपने कब्जे में कर लिया था। ये भाग अनेक पीढ़ियों तक तैमूर के वंशजों के अधीन रहे थे। जब बाबर ने अफ़ग़ानिस्तान पर विजय प्राप्त की तो उसे लगा कि इन दोनों पर भी उसका क़ानूनी अधिकार है।
credits;- bhartdiscovery,indian history,internet,google