फ़रारी की कार, 203 मील प्रति घंटे की रफ़्तार


  • 20 सितंबर 2015


फ़रारी की नई कार है फ़रारी वी8 ओपन टॉप मॉडल, जो शून्य से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 3 सेकेंड में हासिल कर सकती है.
इस कार की अधिकतम रफ़्तार 203 मील प्रति घंटे की हो सकती है, यानी लगभग 324 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड.
ये कार इन दिनों चल रहे फ्रैंकफर्ट मोटर शो के दौरान प्रदर्शित की जा रही है.

ढलान, मोड़ पर चलाना आसान



यह 488 स्पाइडर कार मॉडल पिछले 458 स्पाइडर की तुलना में 23 फ़ीसदी ज़्यादा टॉर्शनल रिजिडिटी वाली है. टॉर्शनल रिजिडिटी का मतलब है तेज़ रफ़्तार पर मुड़ते समय वाहन का स्टेबल रह पाना.


इस कार के इंजन की क्षमता 661 बीएचपी की है. 560 पाउंड फ़ीट वाले टर्बो चार्जड वी8 इंजन वाली इस कार का वजन 1525 किलोग्राम है.
यह कार 8.7 सेकेंड में 124 मील प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुंच सकती है. इसका मतलब ये हुआ कि पिछली फ़रारी 458 स्पाइडर की तुलना में ये कार 12 प्रतिशत तेजी है.


इस कार को ढलान और मोड़ों पर चलाना कहीं ज्यादा आसान होगा.
458 स्पाइडर की तुलना में इस कार की छत को आसानी से हटाया जा सकता है. इलेक्ट्रानिकली इसकी छत को बटन दबाते ही हटाना संभव होगा.


एयरोडायनामिक्स के लिहाज से भी कार बेहतर है. इसमें अंडर बॉडी वोर्टेक्स जेनरेटर लगा हुआ है.


इसको पूरी रफ़्तार से चलाने पर ये आवाज़ भी ख़ूब पैदा करेगी.
इस कार की कीमत की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन अमरीका में पिछली फ़रारी 458 स्पाइडर कार की कीमत 2.7 लाख डॉलर से शुरू होती है. ऐसे में 488 स्पाइड की कीमत इससे ज़्यादा ही होगी.


कार की क़ीमत चाहे ज़्यादा है लेकिन फ़रारी की कार पैसा वसूल होती है.
see on original link - click here 

0 comments:

Post a Comment