लंदन से न्यूयॉर्क सिर्फ़ तीन घंटे में!

Image copyrightOSCAR VINALS ख़्वाब देखना बेहद ज़रूरी है क्योंकि उन्हीं ख़्वाबों को हक़ीक़त में तब्दील करने की कोशिश में कुछ नया होता है. ऐसा ही एक ख़्वाब देख रहे हैं स्पेन के एयरक्राफ़्ट डिज़ाइनर, ऑस्कर विनाल्स. वो एक ऐसा विमान बनाने का ख़्वाब देख रहे हैं, जो परमाणु रिएक्टर से चले और आवाज़ से भी तीन गुनी तेज़ रफ़्तार से उड़े. उन्होंने अपने ख़्वाबों वाले इस विमान का नाम रखा है 'फ़्लैश फ़ाल्कन'. अगर यह ख़्वाब हक़ीक़त में तब्दील होता है, तो लंदन...