
देश में आर्थिक इमरजेंसी के हालात पैदा होते लग रहे हैं। बुधवार को एक डॉलर की कीमत 68 रुपए के पार पहुंच गई। दस ग्राम सोने की कीमत भी 34000 रुपये हो गई। शेयर मार्केट भी गोते लगा रहा है।
तात्कालिक तौर पर लोक सभा में खाद्य सुरक्षा विधेयक (फूड सिक्योरिटी बिल ) को मंजूरी मिलने के बाद चालू खाते का घाटा बढऩे की आशंका से रुपया और शेयर बाजार दोनों लुढ़क रहे हैं। 1,320 अरब रुपये की खाद्य सुरक्षा योजना के जरिए देश की तकरीबन 67 प्रतिशत जनता को रियायती...